(1) वाक्य में शब्द का सम्बन्ध किससे होता हैं?
        (A) लिंग 
        (B) वचन 
        (C) कारक 
        (D) इनमें से कोई नहीं 
        उत्तर-(C) 
(2) हिन्दी में कितने कारक हैं?
        (A) दस 
        (B) नौ 
        (C) सात 
        (D) आठ
        उत्तर- (D) 
  (3) 'राम ने श्याम को मारा।' वाक्य में कौन-सा कारक है?
        (A) कर्ता कारक 
        (B) कर्म कारक 
        (C) करण कारक 
        (D) अपादान कारक 
        उत्तर- (A) 
  (4) निम्नलिखित में से किस वाक्य में कर्म कारक हैं?
        (A) वह दिन में आएगा 
        (B) भूखों को खाना खिलाओ 
        (C) पेड़ से पत्ता गिरा 
        (D) मैं घर पर जाता हूँ 
        उत्तर-(B) 
    (5) किस वाक्य में अपादान कारक है?
        (A) राम ने रावण को तीर से मारा 
        (B) मोहन से अब नहीं गाया जाता 
        (C) हिमालय से गंगा निकलती है 
        (D) चाकू से फल काटो 
        उत्तर- (C)
  (6) 'को' और 'के लिए' किस कारक का चिह्न है?
        (A) कर्म
        (B) सम्प्रदान 
        (C) सम्बन्ध
        (D) करण 
        उत्तर- (B) 
   (7) 'प्रत्येक प्रश्न ..... चार सम्भावित प्रश्न दिए गए हैं।
           रिक्त स्थान में उचित विभक्ति चिह्न भरिए?
        (A) के लिए
        (B) में
        (C)  से
        (D) के
        उत्तर- (B) 
  (8) 'बालक ने पुस्तक पढ़ी होगी।' वाक्य में प्रयुक्त कारक चिह्न है? 
        (A) कर्म कारक
        (B)  अधिकरण कारक
        (C)  करण कारक
        (D) कर्ता कारक
        उत्तर- (D)
  (9) 'हे राम! रक्षा करो।' वाक्य में कौन-सा कारक है?
        (A) कर्ता
        (B)  अपादान
        (C)  सम्बोधन
        (D) अधिकरण
        उत्तर- (C) 
   (10) 'वह अगले साल आएगा' इस वाक्य में कौन-सा कारक है?
    (A)  कर्म कारक
    (B) अपादान कारक
    (C)  सम्बन्ध कारक
    (D)  अधिकरण कारक
    उत्तर- (D)